युवा सम्मेलन… नशे से रहे दूर

By: Jan 20th, 2022 12:48 am

नगर संवाददाता- चंबा
नेहरू युवा केंद्र चंबा की ओर से बुधवार को मैहला में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से करतार सिंह व इंद्रसेन, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार, मैहला पंचायत की प्रधान राधा देवी, उपप्रधान भुवनेश कटोच और बीडीसी मैहला की चेयरमैन गिलमा देवी भी विशेष तौर से मौजूद रहीं। मुख्यातिथि जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने रोजगार व स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा सरकारी रोजगार के अलावा खुद को स्वरोजगार से जोड़कर भी आर्थिक तौर से स्वालंबी बना सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने युवाओं को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कोरोना महामारी के प्रति भी जागरूक किया।

उन्होंने युवाओं से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को कोरोना नियमों की पालना के प्रति जागरूक करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के नए-नए वेरिएंट सामने आने से इससे पार पाना चुनौती बना हुआ है। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भी लोगों को जागरूक करने को कहा। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने साथ ही युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने युवाओं से खुद को नशे से दूर रखकर स्वस्थ जीवन जीने को प्रेरित किया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी भार्गव शर्मा, सूरज भारद्धाज, बंटू, अभिषेक, निशा व मुकुल के अलावा काफी तादाद में युवाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App