बैजनाथ की अनन्या को 41.50 लाख का पैकेज

By: Feb 14th, 2022 12:05 am

देश के भीतर अब तक माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर

चमन डोहरू — बैजनाथ
बैजनाथ की अनन्या शर्मा को माइक्रोसाफ्ट इंडिया में 41 लाख 50 हजार का पैकेज का ऑफर मिला है। उसकी इस उपलब्धि से इलाके का नाम रोशन हुआ है। अनन्या शर्मा का बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग हमीरपुर में फाइनल ईयर चल रहा है। उसे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने 41 लाख 50 हजार रुपए सालाना पैकेज ऑफर किया है। यह एनआईटी हमीरपुर के इस प्लेसमेंट के लिए भारत के भीतर सबसे बड़ा पैकेज है।

अनन्या के पिता प्रोफेसर राकेश शर्मा राजीव गांधी राजकीय आयुर्वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला में बाल रोग विभाग आयुर्वेद के विभागाध्यक्ष हैं और माता कुसुम लता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंसल में इतिहास की प्रवक्ता हैं। अनन्या शर्मा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में हुई तथा जमा दो की परीक्षा परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल बैजनाथ से पास की। उसके बाद उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर एंड साइंस में बीटेक की। अनन्या ने बताया कि अक्टूबर माह में ही उनका चयन पेटीएम में भी हुआ था। इस लिए उन्होंने इंटरर्नशिप भी की। मगर इसी बीच उनका चयन माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में हो गया। उन्होंने सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App