यूक्रेन पर संभावित हमले के बीच रूस-बेलारूस के संयुक्त अभ्यास से बढ़ी अमरीका की चिंता

By: Feb 21st, 2022 3:43 pm

मॉस्को। अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वह रूस और बेलारूस के संयुक्त अभ्यास को आगे बढ़ाने के फैसले से चिंतित हैं। इससे पहले बेलारूसी के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि यूक्रेन में तनाव और बेलारूस-रूस की सीमाओं के पास सैन्य गतिविधि बढऩे के कारण अभ्यास जारी रहेगा।

सीएनएन ने श्री ब्लिंकन से पूछा कि क्या अभ्यास का विस्तार करने के निर्णय ने उन्हें यूक्रेन में संभावित आक्रमण को लेकर अधिक चिंतित किया है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा ही है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी मीडिया और नेता पिछले कुछ हफ्तों से बता रहे हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है, वहीं मास्को ने कहा है कि उसकी पड़ोसी देश पर हमले की कोई योजना नहीं है। रूस के अभ्यास के बारे में पश्चिम की चिंताओं के बारे में उसने कहा कि उसे अपने क्षेत्र में सैनिकों को स्थानांतरित करने का अधिकार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App