बिलासपुर-भानुपल्ली रेललाइन में एक और मील का पत्थर, चार किमी लंबी सुरंग का शुभारंभ

By: Feb 9th, 2022 4:32 pm

श्रीनयनादेवी जी। देश की सबसे महत्त्वकांक्षी परियोजना बिलासपुर-भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन परियोजना की सुरंग 10 का आज शुभारंभ किया गया। यह सुरंग सबसे बड़ी है, जिसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है। राजीव सोनी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर इस लंबी सुरंग का शुभारंभ किया।

राजीव सोनी ने बताया कि अब तक इस महत्त्वकांक्षी परियोजना के तहत सात सुरंगों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। अब 3 सुरंगों का कार्य और चल रहा है, जिसमें सबसे लंबी सुरंग सुरंग नंबर 10 का आज शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इसका कार्य तीव्र गति से चलेगा और 2025 तक बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App