हिमाचल में मिल गया कुदरत का एक और खजाना, जन्नत से कम नहीं है यहां की खूबसूरती

By: Feb 9th, 2022 6:40 pm

थुनाग। मंडी जिला के सराज घाटी में प्राकृतिक दृष्टि से ऐसे कई मनोरम स्थल है जिन को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

एक तरफ जहां सराज विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला, जिसके चलते सराज क्षेत्र के कई अनछुए धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को विकसित किया भी जा रहा है और कुछ पर्यटक स्थलों को विकसित किया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी सराज घाटी में ऐसे कई अनछुए पर्यटक स्थल है जिन को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर ही कार्य करने का मौका मिले।

वैसा ही एक पर्यटक स्थल सराज विधानसभा क्षेत्र के सुपैहणीधार धार में है जहाँ पर्यटन कारोबार के लिए आपार संभावनाऐ है ।क्षेत्र के हजारों लोगों की मांग है की सुपैहणीधार को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App