एफआईडीई का ऐलान, रूस और बेलारूस में आयोजित नहीं होगी कोई शतरंज प्रतियोगिता

By: Feb 28th, 2022 4:35 pm

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) परिषद ने सोमवार को घोषणा की कि यूक्रेन में रूस के आक्रमण के मद्देनजर रूस और बेलारूस में आधिकारिक एफआईडीई शतरंज प्रतियोगिताएं और इवेंट्स आयोजित नहीं किए जाएंगे। एफआईडीई ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आह्वान के बाद एफआईडीई ने फैसला किया है कि एफआईडीई के सभी अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंटों में रूसी और बेलारूसी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित नहीं किया जाएगा और उनका राष्ट्रगान बजाया जाएगा।

इसके बजाय राष्ट्रीय शतरंज महासंघ का झंडा या आधिकारिक प्रतीक/ लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा। एफआईडीई ने इसके अलावा बेलारूसी और रूसी स्वीकृत और राज्य-नियंत्रित कंपनियों के साथ सभी मौजूदा प्रायोजन समझौतों को भी खत्म कर दिया है और कहा है कि वह ऐसी किसी भी कंपनी के साथ नए प्रायोजन समझौतें नहीं करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App