मंडी के कपिल शर्मा का वेब सीरीज अरण्यक में दमदार अभिनय

By: Feb 6th, 2022 12:04 am

बेव सीरीज के आठ एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— मंडी
नेटफ्लिक्स की टॉप वेब सीरीज ‘अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने शानदार अभिनय किया है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन, परमब्रत चटोपाध्याय, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मल्लिक मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज के सभी आठ एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। सीरीज में कपिल शर्मा बंटी के पिता रामसरन बने हैं। कुछ दृश्यों में कपिल ने अपने अभिनव से खासा प्रभावित किया है। इनमें आशुतोष राणा और कलक्टर के साथ उनके संवाद शामिल हैं। इसके अलावा जब रामसरन बेटे बंटी से मिलने जेल में जाता हैं, तो वहां उन दोनों का दृश्य कहानी का यू टर्न बनता है और झूठे फंसाए गए बंटी को बचाने और असली गुनहगारों की शिनाख्त होनी शुरू होती है।

सीरीज को रॉय कपूर फि ल्म और रमेश सिप्पी इंटरटेनमेंट ने बनाया है। इसे विनय वाइकुल ने निर्देशित किया है। सीरीज की सारी शूटिंग हिमाचल के मनाली और धर्मशाला में हुई है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए ग्लोबल हिट रही है। सीरीज भारत और बंग्लादेश में पहले स्थान पर और अन्य 13 देशों में टॉप टेन में रही है। इधर, कपिल शर्मा ने बताया कि दर्शकों को बहुत अच्छा रिसपांस मिल रहा है और उनकी भूमिका को सराहना मिल रही है। भविष्य की योजनाओं के बारे में कपिल शर्मा ने बताया कि इस सीरीज के बाद वह बालीवुड के बड़े सितारों के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह अजय देवगन के साथ ‘दि लेजेंड ऑफ भगत सिंह में शिववर्मा की भूमिका निभा चुके हैं। ‘अरण्यकÓ वेब सीरीज में मंडी से ही संबंध रखने वाले अरुण बहल भी एक भूमिका में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App