आईजीएमसी के ब्लड बैंक को जाने वाला रोड टूटा, दिक्कतें बढ़ीं

By: Feb 2nd, 2022 12:22 am

नए भवन निर्माण के चलते ढह गया मार्ग, ब्लड बैंक, सीटी एमआरआई-आपात सेवाओं वाली गाडिय़ां हो रही प्रभावित

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के महत्त्वपूर्ण ब्लड बैंक, सीटी स्कैन, एमआरआई, टेस्ट करवाने जाने वाले लोगों को मार्ग के टूटने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यह मार्ग बीते दिनों आईजीएमसी की बनी नई ओपीडी के चले कटाई के काम के कारण ढह गया है, जिससे यहां से आवाजाही बंद हो गई है। अब इस सड़क को लेकर आईजीएमसी और नगर निगम एक दूसरे की जिम्मेदारी बताते हुए दोषारोपण कर रहे है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

नतीजतन इस मार्ग से खासतौर पर सीटी स्कैन, एमआरआई, ब्लड बैंक, टेस्टिंग और यहां तक कि कोविड सेंटर जाने वाले लोगों सहित वाहनों व आपात सेवाओं में वाहन प्रयोग करने वाले मरीजों व तीमारदारों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस मार्ग के टूटने के कारण करीब एक दर्जन वाहन भी फंस गए है और यहां पर आने वाले आपात सेवाओं वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है। फंस गए वाहन तभी बाहर निकल पाएंगे, जब मार्ग दुरूस्त होगा, अन्यथा वह खड़े-खड़े ही यहां जर्जर अवस्था में आ जाएंगे।

मार्ग के ढह जाने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है, वहीं अस्पताल के वाहनों सहित आपात सेवाओं वाले वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। नगर निगम को इस बारे में कुछ करना चाहिए और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करके इसे जल्द दुरुस्त बनाना चाहिए
डा.राहुल राव, डिप्टी एमएस,आईजीएमसी

यह मार्ग आईजीएमसी का प्राईवेट मार्ग है, जिस पर अस्पताल प्रशासन को ही कार्रवाई करनी चाहिए
सत्या कौंडल, महापौर नगर निगम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App