मागनल में चाइल्ड लाइन पर जगाया अलख

By: Mar 30th, 2022 12:19 am

ओपन हाउस में लोगों को दी 1098 हेल्पलाइन पर विस्तार से जानकारी

उदय भारद्वाज-शिलाई
चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राजेंद्र सिंह व रघुवीर सिंह द्वारा ग्राम पंचायत मिल्लाह मागनल के गांव मागनल में एक ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सुपरवाइजर दीपा कुमारी, बीडीसी मेंबर संतो देवी, गांव के वार्ड मेंबर कौशल्या देवी व पुलिस विभाग से एएसआई टीका राम उपस्थित रहे। इस ओपन हाउस के दौरान टीम सदस्य रघुवीर द्वारा ओपन हाउस की शुरुआत की गई तथा चाइल्ड लाइन का परिचय व इसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। उसके बाद टीम सदस्य राजेंद्र सिंह द्वारा चाइल्ड लाइन की सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बेसहारा और मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए काम करती है जोकि आए दिनों सड़कों पर बाल मजदूरी व बाल विवाह आदि करते हुए या शोषण होते देखते हैं तथा बताया गया कि चाइल्ड लाइन 24 घंटे चलने वाली एक आपातकालीन सेवा है।

उसके उपरांत पुलिस विभाग से आए एएसआई टीका राम ने लोगों को बच्चों में बढ़ रहे नशे के बारे तथा चाइल्ड लेबर व साइबर क्राइम आदि मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर दीपा कुमार द्वारा आंगनबाड़ी की सेवाओं तथा बच्चों की सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी में आने वाली स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस ओपन हाउस में बीडीसी मेंबर संतो देवी का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर करीब 65 लोगों तथा 18 बच्चों द्वारा भाग लिया गया तथा चाइल्ड लाइन की सेवा और चाइल्ड मैरिज और बाल श्रम कानून आदि के बारे में लोगों द्वारा जानकारी ली गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App