होली मेले से चाइल्ड लाइन नाहन ने तीन नाबालिग किए रेस्कयू

By: Mar 20th, 2022 12:56 am

सुभाष शर्मा-नाहन
चाईल्ड लाइन नाहन सिरमौर पांवटा साहिब के होली मेला में स्टॉल लगाकर बच्चों व अभिभावकों को बाल अपराध व अधिकारों पर जागरूक कर रहा है। इस दौरान चाईल्ड लाइन सिरमौर होली मेले में गुब्बारे बेच रहे, भीख मांग रहे छोटे व नाबालिग बच्चों व उनके माता-पिता की भी काउंसलिंग की गई है। वहीं इस दौरान ऐसे नाबालिग बच्चे जोकि दुकानों व ढाबों में काम कर रहे हैं को भी जागरूक किया गया है।

चाईल्ड लाइन नाहन द्वारा इस दौरान अभिभावकों व दुकानदारों को भी बाल श्रम कानून व प्रिवेंशन ऑफ बैगिंग एक्ट 1979 के बारे में जागरूक किया गया है। मेले व पांवटा क्षेत्र में ऐसे तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस व चाईल्ड लाइन टीम द्वारा रैस्क्यू भी किया गया है। रैस्क्यू किए गए बच्चों को मेला में लगाए स्टॉल में मौजूद बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत किया गया है। वहीं चाईल्ड लेबर में लिप्त पाए गए बच्चों को संबंधित दुकानदारों पर आगामी कार्रवाई के लिए श्रम निरीक्षक को भी अवगत करवाया गया है। …(एचडीएम)