हमीरपुर में मिस हिमाचल के ताज की चाह में ऑडिशन देने उमड़ी युवतियों की भीड़

By: Mar 11th, 2022 5:17 pm

हमीरपुर। प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल के मेगा इवेंट मिस हिमाचल के ऑडिशन हमीरपुर में शुक्रवार को हुए। सुबह 9्र:00 बजे से ही आयोजन स्थल पर प्रतिभागी पहुंचना शुरू हो गए थे।

हमीरपुर में आयोजित ऑडिशन के मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा रहे। ऑडिशन में चयनित होने वाली प्रतिभागियों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में दिव्य हिमाचल के इस इवेंट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म मिलना सौभाग्य की बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App