अब तक नहीं आया जेईई मेन्स का शेड्यूल, छात्रों को डर कहीं बोर्ड एग्जाम के बीच में न हो परीक्षा

By: Mar 1st, 2022 12:08 am

छात्रों को डर कहीं बोर्ड एग्जाम के बीच में न हो परीक्षा

जेईई मेन्स 2022 की तरफ से अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। जेईई मेंस की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एनआईटी, आईआईआईटी और आईआईटी में प्रवेश दिया जाता है, लेकिन एनटीए की तरफ से अभी तक शेड्यूल नहीं जारी किया गया है। पिछले वर्ष मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने ऐलान किया था कि जेईई मेंस एग्जाम चार चरण में आयोजित की जाएगी। इस हिसाब से पहले चरण की परीक्षा फरवरी में होनी थी, जबकि चौथे चरण की परीक्षा मई में, लेकिन अभी तक तारीख नहीं घोषित की गई है।

वहीं, अब तक एग्जाम डेट नहीं जारी किए जाने की वजह से छात्र टेंशन में हैं। नाम न लिखने की शर्त पर प्रयागराज के एक छात्र ने बताया कि अप्रैल-मई में सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के एग्जाम होने हैं। ऐसे में कही जेईई मेंस की डेट बोर्ड एग्जाम के डेट से क्लैश न कर जाएं। छात्रों की मानें तो अगर जेईई मेंस परीक्षा की तारीख क्लैश होती है, तो उनका दोनों एग्जाम प्रभावित होगा, क्योंकि बोर्ड एग्जाम और जेईई मेंस एग्जाम पर वो एक साथ फोकस नहीं कर सकेंगे। वहीं, छात्रों का यह भी कहना है कि इस बार एनटीए की तरफ से छात्रों को सिर्फ दो अटेम्ट ही दिया जा सकता है। यानी कि पिछले वर्ष की तरह उन्हें चार अटेम्प्ट नहीं दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App