जेईई मेन्स का शेड्यूल जारी; 16 अप्रैल से होंगी परीक्षाएं; रजिस्ट्रेशन शुरू, दो सत्र में एग्जाम

By: Mar 2nd, 2022 12:06 am

16 अप्रैल से होंगी परीक्षाएं; रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार दो सत्र में एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन्स 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है। अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेईई मेन सत्र 16, 17, 18, 19, 20, 21 अप्रैल को होगा। जेईई मेन सत्र दो का आयोजन 24, 25, 26, 27, 28, और 29 मई को होगा। बता दें, एनटीए ने पहले ही ये कन्फर्म कर दिया है कि इस वर्ष जेईई मेन्स चार की बजाय दो बार ही होगी। एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर छात्र योग्यता के नियम देख सकते हैं। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। JEE Main application form लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें। अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें। ऑनलाइन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें। भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App