अरनी यूनिवर्सिटी में ‘मिस हिमाचल’ का आगाज, ऑडिशन के दौरान बेटियों ने दिखाया उत्साह

By: Mar 7th, 2022 4:52 pm

इंदौरा। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल की ओर से करवाए जा रहे ‘मिस हिमाचल’ मेगा इवेंट को लेकर सोमवार को अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा के कैंपस में आडिशन का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान नुरपुर, ज्वाली, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां व इंदौरा के आसपास रहने वाली युवतियों ने खासा जोश दिखाया। आडिशन में पहुंची युवतियों ने दिव्य हिमाचल मीडिया गु्र्रप के इस प्रयास को शानदार बताया। मेगा ऑडिशन में मिस हिमाचल की फाइनलिस्ट पलक शर्मा ने जज के रूप में शिरकत की।

दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रूप की तरफ से अरनी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ कल्याण कुमार साहू, सीईओ चेतन विकास, रजिस्ट्रार साहब सिंह को टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ऑडिशन के पहले राउंड में हिमाचली युवतियों ने कैटवॉक कर मिस हिमाचल के ताज को पाने के लिए एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी। दूसरे राउंड में परिचय और सफल स्वेज सेशन में ज्यूरी मेंबर सवालों का जबाब दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App