Test Cricket: अक्षर पटेल के भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद कुलदीप यादव रिलीज

By: Mar 7th, 2022 6:40 pm

मोहाली। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने कुलदीप यादव को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पूरी तरह से फिट होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

समझा जाता है कि अक्षर मोहाली में भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं, जहां भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 222 रन की बड़ी जीत के साथ रविवार को समाप्त किया था। 27 वर्षीय कुलदीप को हालांकि मूल रूप से अक्षर के बैक-अप के रूप में नहीं चुना गया था। टीम प्रबंधन का मानना है कि तीन बाएं हाथ के स्पिनरों की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं।

इसके अलावा 18 सदस्यीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के रूप में दो और स्पिनर हैं। इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने दूसरे बल्लेबाजी कोच अपूर्वा देसाई, ट्रेनर आनंद दाते और फिजियो पार्थो को भी रिलीज कर दिया है, हालांकि पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम के साथ बने रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App