जोगिंद्रनगर में तेज रफ्तार बाइक चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर; हालत गंभीर, टीएमसी रैफर

By: Mar 10th, 2022 1:26 pm

जोगिंद्रनगर। आज सुबह तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक बुजुर्ग को बस अड्डे के समीप टक्कर मार दी। जिसे टैक्सी चालकों ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में बाइक चालक को भी चोटें आई हैं।

बुजुर्ग की पहचान मेहर चंद गांव ढेलू के रूप हुई है, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। बुजुर्ग को सिर पर चोट लगी है। वहीं बाइक चालक का उपचार स्थानीय अस्पताल में चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइक चालक बालकरूपी का रहने वाला बताया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App