दिव्यांग खिलाडिय़ों को दिया सम्मान

By: Apr 25th, 2022 12:20 am

समारोह में किन्नौर के विधायक ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
हिमाचल प्रदेश पैरास्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा 25 से 29 दिसंबर 2021 तक धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला किन्नौर के 12 दिव्यांग खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया था। दिव्यांग खिलाडिय़ों ने 4 गोल्ड 11 सिल्वर तथा दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लाए थे। इन दिव्यांग खिलाडिय़ों की हौसलाफजाई के लिए रविवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह रिकांगपिओ में किन्नौर कांग्रेस कमेटी व संपोसर प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट डा. सूर्या बोरस नेगी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान किन्नौर विधायक ने दिव्यांग खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि जिला किन्नौर के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि जिला के 12 दिव्यांग खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 17 मेडल जीते हैं। इन खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया गया। विधायक ने अपनी ऐच्छिक निधि से गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को दस हजार, सिल्वर मैडल वालों को पांच हजार व ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले खिलाडियों की तीन-तीन हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर दो दिव्यांग खिलाडिय़ों जिनमें ओम प्रकाश जिन्होंने चौथा व सीता राम जिन्होंने छठा स्थान हासिल किया है, को भी बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App