Himachal News: जेओए आईटी-939 में 100 और पद जोड़े, अब 300 पदों के लिए होगा एग्जाम

By: Apr 19th, 2022 12:05 am

लिखित परीक्षा से एक हफ्ता पहले कर्मचारी चयन आयोग का ऐलान, अब 300 पदों के लिए होगा एग्जाम

मंगलेश कुमार — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की लिखित परीक्षा से पहले पदों की संख्यां में बढ़ोतरी कर दी है। चयन आयोग अब 200 की बजाय 300 पदों पर भर्ती करेगा। ये पद राज्य के 12 विभागों में भरे जाएंगे। जेओए आईटी के सबसे ज्यादा पद बिजली बोर्ड में 148, फॉरेस्ट विभाग में 94 और लेवर एंड इम्प्लाइमेंट विभाग में 25 सहित नौ अन्य विभागों में ये पद भरे जाने हैं।

लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने प्रदेश के करीब 36 सब-डिवीजनों के 517 सेंटरों में यह परीक्षा रखी है। 24 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11 बजे से लेकर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए एक लाख 18 हजार 80 अभ्यर्थियों को रोलनंबर जारी किए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर बदलने के लिए आवेदन न करने की सलाह दी है। क्योंकि इस पोस्ट कोड में कोई भी सेंटर चेंज नहीं किया जाएगा।

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पदों में 100 पद और जुड़ गए हैं। ऐसे में 24 अप्रैल को होने वाली जूनियर ऑफिस असीस्टेंट (आईटी) की लिखित परीक्षा अब 300 पदों के लिए ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर व एडमिट कार्ड आयोग की साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को यहीं से अपने रोल नंबर अपलोड करने होंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को सेंटर चेंज की अनुमति नहीं रहेगी
डा. जितेंद्र कंवर, सचिव, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

सवा लाख से ज्यादा ने किया है आवेदन
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (पोस्ट कोड 939) के 200 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। आयोग को इन पदों के लिए एक लाख 22 हजार 345 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 4265 अभ्यर्थियों के आवेदन लिखित परीक्षा से पहले ही रद्द हो चुके हैं। जेओए आईटी के 200 पदों में 100 पद और जुड़ गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App