कामगारों को बांटे 402 इंडक्शन… 25 सोलर लैंप
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत बैरी-रजादियां में दी लोगों का सौगात; बोले, मान्नर संपर्क सड़क पर खर्च होंगे 3.24 करोड़
निजी संवाददाता-बरमाणा
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के तत्त्वावधान में श्रम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बैरी-रजादियां में आयोजित कार्यक्रम में पंजीकृत श्रमिकों को इंडक्शन, हीटर और सोलर लैंप वितरित किए। इस समारोह में कुल 402 इंडक्शन हीटर 25 सोलर लैंप लाभार्थियों को बांटे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा वर्तमान मे कुल पंजीकृत मजदूरों की संख्या 41854 है तथा वर्तमान सरकार द्वारा 18987 श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 12 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में श्रमिक वर्ग की अहम भूमिका है। सरकार की सभी योजनाओं को मूर्त रूप देने मे यह वर्ग महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है और उनके इसी योगदान को सम्मान देते हुए वर्तमान भाजपा सरकार ने उनको मिलने वाली सुविधाओं मे उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिसमें उनके और उनके बच्चों के विवाह के लिए मिलने वाली राशि को 35000 से बढ़ाकर 51000, बच्चों की कक्षा आठवीं तक कि पढ़ाई हेतु 4000 से 8400, नौवीं से जमा दो तक 6000 से 12000, स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए 12000 को बढ़ाकर 36000, पीएचडी के लिए मिलने वाली 40000 की धनराशि को बढ़ाकर 120000 कर दिया गया है।
इसी प्रकार गंभीर बीमारी पर इलाज के लिए मिलने वाली एक लाख की राशि को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है और दुर्घटना की स्थिति में 50 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर 50000 और 50 प्रतिशत से कम विकलांगता पर 25000 सहायता राशि प्रदान की जा रही है और साथ ही 500 रुपए मासिक पेंशन का भी प्रावधान है। इस प्रकार वर्तमान भाजपा सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है जिससे समाज का यह महत्वपूर्ण वर्ग किसी तरह से किसी से पीछे न रहे। इसके अलावा स्थानीय ग्राम पंचायत मे चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छड़ोल-रजादियां से मान्नर संपर्क सड़क की तीन करोड़ 24 लाख की डीपीआर तैयार करके जमा करवा दी गई है और शीघ्र ही यह कार्य आरंभ कर दिया जाएगा तथा बैरी में 183.26 लाख की लागत से 33/11 सब स्टेशन का कार्य अपने अंतिम चरण मे है और शीघ्र ही यह जनता को समर्पित कर दिया जाएगा, जिससे समस्त क्षेत्र की वोल्टेज संबंधी समस्या का भी समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर स्थानीय प्रधान निशा चंदेल, श्रम अधिकारी भावना शर्मा, बीडीसी सदस्य मीनाक्षी, स्थानीय उपप्रधान अमरनाथ चड्ढा, उपप्रधान सोलग रूप लाल, उप-प्रधान द्रोबड़ पिस्तु राम, उपप्रधान नोग संजीव, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।