Covid-19: फिर से डराने लगी कोरोना महामारी, आज फिर अढ़ाई हजार से ज्यादा नए मामले

By: Apr 25th, 2022 11:57 am

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 2,541 नए मामले सामने आए हैं। देश में रविवार को 3,02,115 कोरोना टीके लगाए गए। देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,87,71,95,781 डोज दी जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,541 नये मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 4,30,60,086 हो गई। पिछले 24 घंटों में 30 लोगों की मृत्यु के बाद कोरोना मृतकों का आंकड़ा पांच लाख 22 हजार 223 पर पहुंच गया। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 649 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या 16,522 हो गई है।

इसी दौरान 1,862 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.75 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर है। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 270 सक्रिय मामले बढ़े हैं।

इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 3,975 हो गई है। इस दौरान 812 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,44,734 हो गई। इस अवधि में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,167 हो गया। हरियाणा में सक्रिय मामलों में 88 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 1,780 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 329 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,76,894 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 54 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 2,712 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 203 बढ़कर 64,67,877 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या में 24 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68,843 पर पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App