पुलिस अभ्यर्थियों से मांगे दस्तावेज

By: Apr 18th, 2022 12:12 am

22 अप्रैल को सुबह नौ बजे पुलिस लाइन रिकांगपिओं में होगी प्रमाणपत्रों की जांच

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
जिला किन्नौर में हाल ही में हुई पुलिस आरक्षी पदों के लिए पुरुष, महिला व चालक की भर्ती में जिन्होंने ग्राउंड तथा लिखित परीक्षा पास कर ली है, उन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 22 अप्रैल को पुलिस लाइन रिकांगपिओं में होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रात: नौ बजे पुलिस लाइन रिकांगपिओं में पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल दस्तावेजों व उनकी एक छायाप्रति लाना अनिवार्य है तथा दस्तावेजों में दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र जो कि 31-10-2021 तक वैध हो, श्रेणी-उप श्रेणी (आई आरडीपी) प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र जिनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त अधिसूचित पिछड़े क्षेत्र या पंचायत से संबंधित प्रमाण पत्र जो किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिसूचित किया गया हो यदि हो तो उसका एक अंक, भूमिहीन परिवार प्रमाण पत्र जिसके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि हो यदि हो तो एक अंक मिलेगा तथा एनसीसी के (सी) सर्टिफिकेट के चार अंक, बी के दो अंक व सर्टिफिकेट का एक अंक मिलेगा, जबकि भारत स्काउट एंड गाइड के एक साल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी एक अंक मिलेगा। इसके अतिरिक्त एलएमबी ड्राइविंग लाइसेंस (यदि हो तो) 1.5 अंक, खेल प्रमाण पत्र जो खेल वा सांस्कृतिक विभाग द्वारा जारी किया गया हो, अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर पर मेडल हासिल किया हो, तो उसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के चार अंक, राष्ट्रीय स्तर के तीन अंक व राज्य स्तर के दो अंक मिलेंगे जबकि अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर पर मेडल हासिल किया हो तो उसे एक अंक प्राप्त होगा स जिन अभ्यर्थियों के पास उक्त प्रमाण पत्र होंगे, उन अभ्यर्थियों को 15 अंक अलग से प्रमाण पत्रों के प्राप्त होंगे तथा जमा दो में उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण किया हो उसके 2.5 अंक मिलेंगे। इसके साथ ही एक लिंक दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक कर अभ्यर्थियों को उसे स्वयं भर कर दिनांक 22-04-2022 को पुलिस लाइन में जमा करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App