Himachal Police Bharti: लिखित परीक्षा पास करने वालों के दस्तावेज जांचने की प्रक्रिया शुरू

By: Apr 25th, 2022 1:33 pm

ऊना। पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राउंड टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की दस्तावेजी जांच के लिए प्रक्रिया सोमवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गई। आज महिला आरक्षी पदों के लिए आवेदन कर ग्राउंड और लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की गई।

डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी खुद डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया को बारीकी से जांच रही हैं। जबकि स्थानीय पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, कमांडेंट आईआरबीएन बनगढ़ विमुक्त रंजन भी इस प्रक्रिया में दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन झलेड़ा में दस्तावेजी प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा पास करने वाले लगभग 1600 आवेदकों को बुलाया गया है।

22 अप्रैल को शुरू हुई दस्तावेजी प्रक्रिया 26 अप्रैल को पूरी की जाएगी। दस्तावेजों के आधार पर लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदकों के 15 नंबर जोड़े जाएंगे। यही 15 अंक जोड़े जाने के बाद मैरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर पुलिस में भर्ती होने वाले आवेदकों का चयन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App