पांच पंचायतों की सफाई का निरीक्षण

By: Apr 30th, 2022 12:55 am

किन्नौर ग्रामीण विकास परियोजना की टीम ने सोलन में जांची स्वच्छता

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
जिला किन्नौर ग्रामीण विकास परियोजना की महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार 2020-21 चयन की टीम ने सोलन जिला के तीन ब्लॉक के पांच पंचायतों में स्वच्छता का आकलन किया। टीम आकलन करने के बाद किन्नौर वापस लौटी। इस बार किन्नौर की टीम को निरीक्षण के लिए सोलन जिला मिला था। किन्नौर की टीम 24 अप्रैल को सोलन रवाना हुई थी। उक्त टीम ने सोलन ब्लॉक की नौणी (मझगांव) पंचायत, कंडाघाट ब्लॉक का मही पंचायत, धर्मपुर ब्लॉक का मंधाला पंचायत, नालागढ़ ब्लॉक का मितियां पंचायत व कुनिहार ब्लॉक का घनाघुघाट पंचायत में सफाई का निरीक्षण किया।

टीम में जियालाल नेगी प्रिंसीपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिकांगपिओ, सुरेश कुमार सुपरिंटेंडेंट एलिमेंटरी हरि कृष्ण वर्क इंस्पेक्टर आईपीएच, मुकेश डीआरडीए को-ऑर्डिनेटर, जीता सिंह नेगी शामिल थे। किन्नौर की टीम ने जिन पंचातयों का दौरा किया है। वहां पर साफ. सफाई की स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर डीआरडीई को सौपेंगी। गौर रहे कि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के तहत खंड स्तर पर प्रथम रहे इन पांच पंचायतों में से एक का चयन जिला स्तर पर होगी। ब्लॉक स्तर पर इन पंचायतों को एक लाख, जिला स्तर पर तीन लाख, मंडल स्तर पर पांच लाख और राज्य स्तर दस लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App