किन्नौर ने दी कोरोना को मात

By: Apr 20th, 2022 12:14 am

कोविड मुक्त होने पर डीसी ने स्वास्थ्य विभाग संग फ्रंटलाइन वर्कर्ज को दी बधाई

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
किन्नौर जिला मंगलवार को पूरी तरह कोरोना मुक्त होने में सफल हुआ। इस के लिए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी फंटलाइन वर्कर्स व लोगों को बधाई दी। उन्होंने जिला के लोगों से आग्रह भी किया है कि वे घर से बाहर निकलते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के नियमों की सख्ती से पालना अवश्य करें, क्योंकि अभी अन्य राज्यों में कोरोना गया नहीं है।

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के कुल 93465 कोविड टेस्ट लिए गए, जिसमें से 89020 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 4445 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 4404 लोग कोविड संक्रमण के बाद स्वस्थ हंै और कोविड संक्रमण के चलते जिला में 41 लोगों की मृत्यु भी हुई है। उन्होंने कहा कि लंबे महीनों के बाद किन्नौर जिला आज कोविड मुक्त जिला बना है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग व अन्य संस्थाएं जो इस विपदा की घड़ी में मैदान में उतरकर काम कर रहे हैं, सभी बधाई के पात्र हैं। डीसी किन्नौर ने जिला के लोगों से आग्रह किया है कि जिला के लोग कोविड के नियमों की सख्ती से पालना करें ताकि जिला किन्नौर को कोविड मुक्त जिला लगातार बनाकर रखा जा सके और जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सके। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App