हरिपुरधार में पैराग्लाइडिंग का टेस्ट, प्रदेश भर से पहुंचे अनुभवी पायलटों ने भरी उड़ान

By: Apr 15th, 2022 12:59 pm

नौहराधार। जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में बडय़ालटा नामक स्थान पर अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी की अध्यक्षता में एरो स्पोट्र्स नियम 2004 के अधीन गठित तकनीकी कमेटी ने पैराग्लाइडिंग उड़ान का निरीक्षण किया।

इस कमेटी में सिरमौर जिला के जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा सहित बीड़ बिलिंग परागलाईडिंग एसोसिएशन के तकनीकी मुखिया और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पैराग्लाइडिंग पायलट ज्योति ठाकुर, बीड़ बिलिंग से पायलट रणजीत सिंह, राजकुमार और बिलासपुर के विशाल जस्सल के अलावा सोलंगनाला मनाली के पायलट दिनेश ठाकुर और धर्मेंद्र ठाकुर भी शामिल थे।

तकनीकी कमेटी के सामने सबसे पहले बीड़ बिलिंग से आए पायलट रणजीत सिंह ने सोलो यानि एकल उड़ान भरी। उसके पश्चात सोलंग नाला से आए पैरा पायलट दिनेश ठाकुर और धर्मेंद्र ठाकुर ने मानव हिल रिजॉर्ट बडय़ालटा  के कमल शर्मा और मनोज कुमार को साथ लेकर टेंडम उड़ान भरी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App