प्रदेश के 73 केंद्रों में स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा, आयोग ने लेबोरेटरी असिस्टेंट का भी लिया इम्तिहान

By: Apr 11th, 2022 12:06 am

कर्मचारी चयन आयोग ने लेबोरेटरी असिस्टेंट का भी लिया इम्तिहान

मंगलेश कुमार — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में व लेबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा हमीरपुर जोन में आयोजित की गई। प्रदेशभर में सुबह के सत्र में 73 परीक्षा केंद्र व शाम के सत्र में छह सेंटर बनाए गए थे। अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बता दें कि स्टाफ नर्स (पोस्ट कोड 933) के 85 पदों को भरने के लिए 16741 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के 73 परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। अगर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात की जाए, तो यहां पर स्टाफ नर्स के लिए 440 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे। इनमें से 349 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, जबकि 91 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए, जबकि लेबोरेटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 935) के 16 पदों को भरने के लिए 1291 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।

यह परीक्षा हमीरपुर जोन के छह परीक्षा केंद्रों में दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित की गई। अगर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात की जाए, तो यहां पर लेबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा के लिए 400 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 202 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे व 198 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पूर्व पहुंचने के निर्देश थे। अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं, आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर का कहना है कि स्टाफ नर्स की परीक्षा जहां प्रदेश के सभी जिला मु यालयों में आयोजित की गई। वहीं लेबोरेटरी असिस्टेंट की परीक्षा हमीरपुर जोन में ही शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App