रिकांगपिओ अस्पताल में डाक्टर नहीं, लोग परेशान

By: Apr 22nd, 2022 12:55 am

विधायक जगत सिंह नेगी ने जताई नाराजगी, स्वास्थ्य मेले के नाम पर लोगों से हो रहा धोखा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— रिकांगपिओ
जिला के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में काफी समय से विशेषज्ञ डाक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय चिकित्सालय में विशेषज्ञ डाक्टरों के पद खाली पड़े हैं। चिकित्सालय में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित है, मगर रेडियोलॉजिस्ट की कमी से मरीजों को शिमला, रामपुर की ओर जाना पड़ रहा है। मगर भाजपा चुनावी वर्ष में सवास्थ्य के नाम पर फिर से ड्रामा करने लगी है। जिला में खंड सत्र पर सवास्थ्य मेले का आयोजन कर मरीजो के साथ धोखा किया जा रहा है। चिकित्सालय में तीन विशेषज्ञ डॉक्टर है जिनकी डयूटी सवास्थ्य मेले में लगाई गई है। ऐसे में खंड सत्र पर आयेजित सवास्थ्य मेले में सुविधाओं के अभाव में कोई बड़े ऑपरेशन नहीं हो रहे। वही चिकित्सालय में कोई एमर्जेंसी केस आए तो कोई वहां कोई विशेषज्ञ डाक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम खंड सत्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का विरोध नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में हमने खंड सत्र पर सवास्थ्य शिविर लगाए थे, जिसमें विशेषज्ञ डाक्टर बाहर से लाए थे और डाक्टरों के साथ सारी सुविधाएं मरीजों के लिए मौजूद थीं। जिला में 2017 के बाद जिला के दिव्यांगों के लिए एक बार भी मेडिकल बोर्ड की बैठक नहीं हुई है।

हैल्थ कैंप के नाम पर महज ड्रामा कर रही भाजपा
रिकांगपिओ। किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि चुनावी वर्ष में भाजपा स्वास्थ्य शिविर के नाम पर ड्रामेबाज़ी कर रही है। नेगी ने कहा कि भाजपा को पहले अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। पिछले पांच सालों में जनता के स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं किया। कोविड काल में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति हुई, जो किसी से छिपी नहीं है। नेगी ने कहा कि चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार जिला के तीनों खंडों में स्वास्थ्य मेले के नाम से शिविर लगाए जा रहे हैं। अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों को शिविर में भेजा गया है और क्षेत्रीय चिकित्सालय में सैकड़ों मरीज ओपीडी के बाहर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को स्वास्थ्य मेले के नाम से शिविर करवाना था, तो बाहर से विशेषज्ञ को लाना चाहिए था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App