नग्गर में 35 परिवारों ने थामा आप का दामन
कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरोहर गांव नग्गर में आम आदमी पार्टी की एक बैठक हुई। जिसमें नग्गर ब आसपास के गांवों के 35 परिवारों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। जिसमें मनाली ब्लॉक कांग्रेस के सचिव किशन लाल और नग्गर से कांग्रेस पार्टी के बूथ उपाध्यक्ष बिटु अवस्थी भी शामिल हैं। नग्गर में आयोजित इस बैठक का आयोजन अनुराग प्रार्थी द्वारा किया गया जो कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
इस बैठक में दिल्ली से आप पार्टी के निगम पार्षद संजय चौधरी, संगठन मंत्री अधिवक्ता नवीन कुमार,कार्यकर्ता माधुरी, प्रभा, अधिवक्ता रोहित कुमार, मिहिर पंडित, रितिक चौधरी और पंजाब से सुखविंदर सहित गांव के कई लोगों ने भाग लिया। दिल्ली आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद संजय चौधरी ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में भी अब दिल्ली मॉडल लागू होगा।