पुल की मरम्मत को 56 लाख

By: May 25th, 2022 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
जिला कुल्लू के भुंतर के वैली ब्रिज से बड़े वाहनों के गुजरने पर लगी रोक जल्द हटने वाली है। उक्त पुल की मुरम्मत के लिए करीब 56 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके के लिए कोलकाता से सामग्री मंगवाई गई है और यह सामान पहुंच भी गया है।

लिहाजा, बड़े वाहनों के चलने से लोगों को राहत मिल सकती है। जानकारी के अनुसार हालांकि अभी यहां पर प्रस्तावित 10 करोड़ के डबल लेन पुल के निर्माण को अनुमति नहंी मिली है और इसमें समय लग सकता है। इसी को देखते हुए मौजूदा पुल की बड़े स्तर पर मुरम्मत करने का फैसला लिया गया है और इसका सामान मैकेनिकल विंग के पास पहुंच गया है। बता दें कि उक्त पुल पर करीब दो माह से बड़े वाहन नहीं गुजर रहे हैं और इन वाहनों को वाया बजौरा होकर या अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जा रहा है। उक्त पुल को लेकर सड़कों पर उतरी भुंतर सुधार समिति की बैठक भुंतर गुरुद्वारा में आयोजित की गई। इस बैठक में उक्त पुल को लेकर चर्चा की गई और आगामी रणनीति बनाई गई। समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि प्रशासन ने बजौरा पुल तैयार होने के बाद भुंतर में डबल लेन पुल का कार्य शुरु करने का भरोसा दिलाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App