जेएनजीईसी के चार छात्रों को नौ लाख पैकेज, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के अतुल-शुभम-सलोनी-दीक्षा का चयन

By: May 25th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर— सुंदरनगर
जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। संस्थान के बीटेक टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के चार छात्रों को ट्राइडेंट ग्रुप में नौ लाख प्रति वर्ष सीटीसी के साथ स्थान मिला है। चयनित छात्रों में अतुल, शुभम, सलोनी और दीक्षा धीमान का नाम शमिल हैं। ट्राइडेंट ग्रुप भारत में तौलिए का अग्रणी निर्माता है। ट्राइडेंट समूह के चार विशेषज्ञों के पैनल ने जेएनजीईसी का दौरा किया और प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया। निदेशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर एसपी गुलेरिया ने प्रसन्नता व्यक्त की और देश के ऐसे प्रसिद्ध कपड़ा संगठन में छात्रों की प्लेसमेंट पर बधाई दी।

उन्होंने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंद्र गुप्ता को संस्थान के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के छात्रों को ट्राइडेंट ग्रुप के साथ काम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद किया। वहीं दूसरी ओर संस्थान के प्रभारी जनसंपर्क विवेक शर्मा ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर के छात्रों को दिया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। उन्होंने बताया कि कंपनी तीसरे साल के कुछ टेक्सटाइल इंजीनियरिंग छात्रों को अपनी इंटर्नशिप से गुजरने की अनुमति देने पर भी सहमत हुई है। छात्रों के प्लेसमेंट पर विभाग के सभी फैकल्टी सदस्यों ने खुशी जाहिर की है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के अलावा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के अधिकांश छात्रों को पहले ही रिलायंस, वर्धमान, ब्यूरो वेरिटास, नाहर और स्पोर्टकिंग जैसी कंपनियों में रखा जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App