52 लाख से चुवाड़ी नाले पर बनेगा पुल

By: May 21st, 2022 12:55 am

मंत्री गर्ग ने चुवाड़ी गांव में सुनीं लोगों की समस्याएं

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि राष्ट्रपति पदक प्राप्त सेना के सहायक कमांडेंट जगदीश के घर तक चार लाख व्यय कर सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 52 लाख की राशि व्यय कर चुवाड़ी नाले पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिससे चुवाड़ी, दाड़ा सहित अन्य गांव को भी सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर सड़क का निर्माण आगे तक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सड़क निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी गांव में पीने के पानी का टैंक भी निर्मित किया जाएगा, जिससे गांव की पेयजल समस्या का समाधान होगा।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि समय-समय पर लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का वे लगातार समाधान करते आ रहे हैं। क्षेत्र की बल्ली-चुवाड़ी सड़क का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा किया जा रहा है और इसका जो थोड़ा सा काम बचा है उसे भी शीघ्र पूरा करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। खाद्य मंत्री शुक्रवार को जन संपर्क अभियान के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की दकड़ी पंचायत के चुवाड़ी गांव में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए भूमि को उपलब्ध करवाने तथा वन विभाग से स्वीकृति के लिए की जाने वाली सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। उन्होंने महिला मंडल चुवाड़ी तथा दाड़ा को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की तथा जमीन उपलब्ध होने पर दाड़ा महिला मंडल भवन निर्माण के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए दो हजार अपनी ऐच्छिक निधि से प्रदान किए। इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त जगदीश, घुमारवीं पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल, किसान मोर्चा के सचिव मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App