HRTC: ड्राइवर यूनियन की मांगें न मानीं, तो 29 मई को रात 12 बजे से प्रदेशभर में पहिए जाम

By: May 23rd, 2022 12:17 pm

बैजनाथ। हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के तेवर तीखे होग गए हैं। यूनियन के प्रदेश चेयरमैन मिलाप चंद चौधरी ने कहा की अगर 29 मई तक ड्राइवर यूनियन की चिरकाल से चली आ रही मांगों को निगम प्रबंधन ने नहीं माना, तो 29 मई को रात 12: 00 बजे से प्रदेश भर में बसों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे। इसी को लेकर आज बैजनाथ में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा जन जागरण अभियान के तहत गेट मीटिंग का आयोजन किया।

अपने हक के लिए जमकर नारेबाजी की। छठा वेतन आयोग सभी विभागों को मिला लेकिन हिमाचल प्रदेश निगम के चालक इससे आज भी वंचित हैं । यही नहीं 37 महीने से रात्रि भत्ते के लिए भी चालक इंतजार कर रहे हैं । 2006 से एरिया भी लंबित पड़े हैं। यह मांगे अगर हमारी ना मानी गई तो मजबूर होकर हमें धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर रहना पड़ेगा। मामला परिवहन के बीओडी में चला जाता है और उस पर कभी सुनवाई नहीं होती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App