मांगें न मानीं तो होगी हड़ताल

By: May 26th, 2022 12:54 am

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के अनुबंध व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
निजी संवाददाता-सोलन
प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति में अनुबंध व दैनिक वेतन भोगी कर्मचाारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त सोलन से मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने लंबति पड़े वितीय लाभ न मिलने और विभाग में समायोजित करने संबधित मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। कर्मचारियों की माने तो वर्ष 2017 में उनके पक्ष में एक अधिसूचना जारी हुई थी, जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मांगे न पूरी होने की सूरत में एक जून से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।

सौंपे गए ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि समिति में अनुबंध व दैनिक वेतन भोगी कर्मचाारियों के वित्तीय लाभ के संदर्भ में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। प्रतिनिधमंडल ने बताया कि समिति में कई कर्मचारी पिछले 25 सालों से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि लंबंति पड़े वित्तीय लाभ व विभाग में समायोजित न किए जाने के कारण अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भविष्य अंधकारमय हो गया है। कर्मियों की माने तो लंबे अरसे से लंबित पड़े वित्तीय लाभ के कारण उनको परिवार के की चिंता सताने लगी है। प्रतिनिधिमंडल ने देय समय पर मांगे न पूरी होने पर 1 जून से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App