प्रशासन-व्यापारियों के बीच बेनतीजा रही वार्ता

By: May 21st, 2022 12:55 am

व्यापारी बरठीं बाजार से रोड डिवाइडर हटाने पर अड़े, 22 मई तक प्रशासन को अल्टीमेटम, 23 को चक्का जाम

निजी संवाद्दाता- बरठीं
बरठीं-शाहतलाई मार्ग पर बरठीं मुख्य बाजार में रोड डिवाइडर को लेकर दुकानदारों व जिला प्रशासन के बीच हुई बातचीत में आम सहमति नहीं बन पाई है। शुक्रवार को एडीसी तोरुल रवीश सहित पुलिस, लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी बरठीं पहुंचे क्योंकि रोड डिवाइडर हटाए जाने के लिए दुकानदारों ने 22 मई तक का अल्टीमेटम दे रखा है और 23 मई से चक्का जाम किए जाने की चेतावनी भी दी है। व्यापारियों के साथ आम सहमति बनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी बरठीं पहुंचे। जहां स्थानीय पंचायत व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ मुख्य चौक पर विचार विमर्श किया गया। करीब एक घंटे की बैठक के बावजूद व्यापार मंडल के पदाधिकारी डिवाइडर हटाने को लेकर अड़े रहे। आम सहमति न बनने के कारण व्यापार मंडल व स्थानीय पंचायत ने 23 मई को चक्का जाम करने का पक्का इरादा बना लिया है। व्यापार मंडल के प्रधान अनिल गौतम, पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान, उप प्रधान राकेश मेहता, दिनेश कौशल, नरेश धीमान और परमजीत धीमान सहित अन्य दुकानदारों ने प्रशासन को दोटूक शब्दों में कहा है कि यदि 22 मई तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 23 तारीख को मुख्य चौक पर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

उधर, एडीसी तोरूल रवीश ने बताया कि स्थानीय दुकानदारों ने चक्का जाम के लिए एक अर्जी तहसीलदार झंडूता को दी थी जिस पर कार्यवाही करने व आम सहमति बनाने हेतु वह स्थानीय पंचायत व दुकानदारों से मिले। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की उन्होंने समस्याओं को सुना व आश्वासन दिया कि जल्द ही जिलाधीश से बात कर इन समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर डीएसपी अनिल ठाकुर, तहसीलदार शिखा पटियाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक सुरेली, थाना प्रभारी तलाई अमिता, सहायक अभियंता सुरजीत कैंथ, कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सिंह, उपमंडल अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक मस्तराम, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल गौतम, मनोज कुमार लवलू, परमिंदर धीमान, पंचायत के प्रधान कुलदीप, अशोक कुमार और पुरुषोत्तम, दुकानदार उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App