एयरोस्पेस इंजीनियर में एमएस करेंगी महिमा

By: May 27th, 2022 12:05 am

कल्पना चावला-सुनीता विलियम और आर्मस्ट्रांग के संस्थान में करसोग की बेटी को मौका

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
मंडी जिले के करसोग क्षेत्र की प्रतिभावान छात्रा महिमा गुप्ता का चयन अमरीका में एयरोस्पेस इंजीनियर में एमएस के लिए हुआ है। महिमा ने एयरोस्पेस में अपने शोध के आधारित अमरीका के विश्वविख्यात विश्वविद्यालयों द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति का प्रोत्साहन पाकर राज्य ही नहीं, देश को अपनी मेधा से गौरवान्वित किया है। महिमा गुप्ता ने एयरो स्पेस में बीटैक किया है। इस दौरान अपने विशेष कार्य व अनुसंधान के कारण अमरीका के उन विश्वविद्यालयों ने महिमा को अगामी शिक्षा व शोध के लिए आग्रह किया है।

जहां से चांद पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग, भारतवंशी बेटियां कल्पना चावला व सुनीता विलियम ने शिक्षा प्राप्त कर विश्व के अंतरिक्ष खोज अभियान में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। महिमा गुप्ता को अपने शोध पर आगामी शोध व शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित शिक्षण कार्य के लिए आमंत्रण मिला है। महिमा को टायटन विश्वविद्यालय, परड्यू विद्यालय जहां नील आर्मस्ट्रांग ने शिक्षा ग्रहण की, कोलोरेडो बोल्डर विश्वविद्यालय जहां कल्पना चावला दीक्षित हुई और फ्लोरिडा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जहां से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम शैक्षणिक पोषण हुआ, से छात्रवृत्ति, शिक्षा व शिक्षण के आफर प्राप्त हुए हैं। यह महिमा के शोध की गहनता है कि विदेशों के विख्यात शिक्षा संस्थानों से प्रोत्साहन राशि व शिक्षा-शोध के लिए आमंत्रण मिले हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App