लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कालेज में नर्सिज वीक

By: May 12th, 2022 12:10 am

एसपी बद्दी मोहित चावला ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत, संस्थान की मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कालेज में नर्सेज वीक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसपी बद्दी मोहित चावला ने शिरकत की जबकि डीएसपी नालागढ़ आईपीएस अमित यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डाक्टर अजीत पाल जैन ने की और निदेशक डाक्टर आशिमा जैन व एडमिनिस्ट्रेटर दीपिका जैन उपस्थित रही। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पुलिस जिला बद्दी के एसपी श्री मोहित चावला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने संस्थान की टॉपर रही छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल, प्रधान एसोसिएशन के अध्यक्ष पुनीत कौशल, शशि कौशल, पूर्व पंचायत प्रधान इंदू वैद्य, प्रिंसीपल पूनम ठाकुर, भाजपा नेत्री रविंदर संख्यान, पंकज वशिष्ठ, संस्थान की प्रिंसिपल डाक्टर संतोष शर्मा, वाइस प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा, प्रोफेसर प्रथावन सुब्रमण्यम, सुपरिंटेंडेंट कुलभूषण शर्मा सहित स्टाफ उपस्थित रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की।

जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने मराठी नृत्य कर के मुख्य अतिथि और सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यातिथि मोहित चावला ने लोरेंस नाइटेंगल द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और प्रशिक्षु नर्सो से आहवान किया कि नर्सिंग बहुत ही पवित्र पेशा है जिसमें हमेशा ईमानदारी और पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। आईपीएस अमित यादव ने सभी छात्राओं को नर्सिज-डे की बधाई दी और कहा कि नर्सिंग बहुत ही पवित्र प्रोफेशन है जिसमें आप लोगों को मानवता की सेवा करने का अवसर मिलता है। मुख्यातिथि ने संस्थान की छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों और परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में अव्वल रही छात्रों को सम्मानित किया गया। संस्थान की पूरे प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रही पोस्ट बेसिक अंतिम वर्ष की छात्रा दीक्षा राठौर, प्रदेश में छठे स्थान पर रही ममता सैणी, प्रदेश में सातवें स्थान पर रही अनीता रानी को अवार्ड देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App