मंडी में सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह की एप्पल वॉच, आईफोन और हीरे की अंगूठी चोरी
मंडी। मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह की मंडी के एक नामी होटल में एप्पल वॉच, आईफोन और हीरे की अंगूठी चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत शुक्रवार रात होटल में रुके थे, सुबह जब उन्होंने देखा तो न तो टेबल पर उनकी घड़ी थी, न फोन और अंगूठी। पुलिस होटल में सीसीटीवी खंगाल रही है, वहीं स्टाफ और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि होटल स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर पहुंच भेजा गया है।