आजीविका भवन में जल्द शिफ्ट होगी तिब्बती मार्केट

By: May 6th, 2022 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से हाल ही में आजीविका भवन का उद्घाटन किया गया है। भवन के उद्घाटन के बाद अब इस भवन में जल्द ही तिब्बती मार्केट और तहबाजारियों को बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि भवन में बनी 217 में से 146 दुकानों का आवंटन तहबाजारियों व तिब्बतियों के लिए किया गया है। भवन में 12 दुकानें बेकरी के लिए पहले ही आरक्षित कर ली गई हैं। शहर में बने आजीविका भवन की 59 दुकानों के लिए खुली नीलामी होगी शहर का आजीविका भवन साढ़े 10 करोड़ में बना है। जहां पर आजीविका भवन बना है, वहां पर पहले बेकरी चलती थी। इसलिए जब यह पुराना भवन तोड़ा गया था तो उस समय तय किया गया था कि बेकरी के लिए अलग से दुकानें रखी जाएगी।इसी करार के मुताबिक, उन्हें दुकानें दी जा रही हैं। इसके अलावा दुकानों के लिए जद्दोजहद होगी। इसमें खुली नीलामी से लेकर अन्य प्रक्रिया को अपनाया जाना है। इसमें टेंडर आमंत्रित करने से लेकर आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया को भी लागू किया जाना प्रस्तावित है।

इसके बाद ही आजीविका भवन में पूरी तरह से बाजार की रौनक दिख सकती है। शहर के बाजारों से संकरापन दूर करने के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। अब इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है। कुछ कारोबारियों को अनौपचारिक तौर पर दुकानों की चाबियां भी आवंटित कर दी हैं। यहां पर जब बाजार पूरी तरह से शुरू हो जाएगा तो बाजारों का संकरापन भी दूर होगा। शहर में इन दुकानों की खुली नीलामी के बजाय तहबाजारियों को देने की मांग निगम के पार्षद लंबे समय से कर रहे हैं। उनका तर्क है कि जो लोग अभी तक योजना से वंचित रहे हैं उन्हें भी शामिल करते हुए इसका लाभ देना चाहिए। नगर निगम के एक पार्षद ने बाजारों में अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों को आजीविका भवन की छत पर बैठाकर काम करने की अनुमति देने की मांग की थी। उन्होंने ये मामला निगम के हाउस में भी लगाया, लेकिन सिरे नहीं चढ़ा था। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App