गडख़ल में ट्रैफिक जाम होना आम बात

By: May 26th, 2022 12:55 am

सड़क के दोनों तरफ गाडिय़ां खड़ी होने से रहगीर परेशान
नितिन साहू-कसौली
कसौली के साथ लगते गडख़ल में ट्रैफिक जाम लगना अब आम बात हो गई है। कोई भाग्यशाली ही होता है जो इस जाम का सामना किये बिना गडख़ल से निकल जाता है। इस जाम के कारण हर रोज सीआरआई कसौली एएम ईएस कसौली, अध्यापक और न जाने कितने अन्य कर्मचारी हर रोज अपने कार्यालय पहुंचने में समस्या का सामना कर रहे हैं। बुधवार को भी सुबह सुबह गडख़ल में चारों तरफ गाडिय़ों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। इस बाबत जब जाम में फंसे लोगों से बात की गई तो सभी ने परेशानी बयां की और कुछ उंदा सुझाव भी दिया कि जब तक गडख़ल में प्रस्तावित फ्लाई ओवर रोड नहीं निकलता तब तक गडख़ल चौक में लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि क्रमबद्ध तरीके से लाइट के द्वारा ट्रैफिक संचालित हो। और बारी-बारी से चारों तरफ के लोग आराम से निकल सके।

साथ ही गडख़ल के चारों तरफ दो सौ मीटर के भीतर कोई भी गाड़ी सड़क के किनारे न खड़ी होने दी जाए। जगजीतनगर की तरफ आने वाली सभी गाडिय़ों के लिए बाबा बालकनाथ मन्दिर के पहले से भूमिगत एक सुरंग निकाली जाए या लावन्र्स स्कूल सनावर के गेट के पास से पुराने पैदल रास्ते को सड़क के रूप में बदल कर जगजीतनगर, जुब्बड़, शकतिघाट वाले रोड में जोड़ा जाए। ताकि इस तरफ जाने वाली सभी गाडिय़ों को गडख़ल आना ही न पड़े। स्थानीय लोगों ने कहा कि अब तक न जाने कितनी बार इस समस्या को जिलाधिश, पुलिस अधीक्षक के साथ साथ मंत्रियों के ध्यान में लाया जा चुका है परन्तु किसी को वक्त नहीं कि लोगों को हो रही इस समस्या का कोई उपाय निकाला जाए। लोगों ने यह भी कहा कि जब तक कोई स्थाई व्यवस्था इस जाम से मुक्ति न हो जाए तब तक गडख़ल चौक पर सुबह से शाम तक कम से कम 2 जवान ट्रैफिक पुलिस के तैनात रहने चाहिए जो किसी आपदा की स्थिति में भी आपातकालीन वाहन को जाम से निकलवाने में सहयोग कर सके। स्थानीय लोगों ने सरकार आग्रह किया है कि चौक पर से ट्रैफिक लाइट का प्रबंध किया जाए। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App