जब तक सातवां पे कमीशन नहीं; तब तक पेपर चैकिंग नहीं, रीजनल सेंटर धर्मशाला के शिक्षकों की चेतावनी

By: May 24th, 2022 4:33 pm

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला के अध्यापक कल्याण संघ द्वारा मंगलवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग के दौरान समस्त शिक्षकों ने मंगलवार व बुधवार को कक्षाओं को पूर्ण रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया तथा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी बंद करने का फैसला लिया।

शिक्षक वर्ग का कहना है कि सरकार सातवें वेतनमान शीघ्र जारी करे, अन्यथा शिक्षक उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान संघ के सदस्य डा. कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ प्रदान कर दिए गए हैं, केवल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के अध्यापकों जिन पर यूजीसी पे स्कूल लागू होता है, उन्हें इस लाभ से वंचित रखा गया है।

डा. पूनम कुमारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षित प्राध्यापक वर्ग से अन्याय समझ से परे है। डा. राकेश ने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करता है और निरंतर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में व्यस्त रहता है और प्रदेश में सरकार विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों की ही अनदेखी कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App