आज सरकार को घेरने की तैयारी

By: Jun 22nd, 2022 12:18 am

उद्घाटन-शिलान्यास पाट्टिकाओं पर अनिर्वाचित व्यक्ति का नाम अंकित करने का विरोध

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
किन्नौर कांग्रेस ने सरकार व प्रशासन को सीधी चुनौती दी गई है कि 22 जून को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के किन्नौर कार्यक्रम के दौरान यदि किसी भी सरकारी योजनाओं का उद्घाटन अथवा शिलान्यास पाटिकाओं पर मुख्यमंत्री के अपने नाम के साथ किसी अनिर्वाचित, अनचुने व्यक्ति का नाम लिखा जाता हैं, तो किन्नौर कांग्रेस इसका कड़े विरोध करेगी। किन्नौर अध्यक्ष उमेश नेगी व किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता केसर नेगी ने बताया कि तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर किन्नौर में बीते साढ़े चार बर्षो से सरकारी उद्घाटन व शिलान्यास पाटिकाओं पर ऐसे व्यक्ति का नाम अंकित किया जाता है, जो न तो किसी संवेधानिक पद पर है और न ही व व्यक्ति किसी निर्वाचित पद पर है।

किन्नौर कांग्रेस बीते साढ़े चार बर्षो से इस बात पर आपत्ति जताती रही है, लेकिन सरकार हमेशा ऐसे संवेदनशील मामलों को अनसुनी करती रही है। इस बार स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब तक के सबसे बड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। किन्नौर कांग्रेस द्वारा जारी बयान में यह भी खेद जताया गया है कि रिकांगपिओ में जिस मिनी खेल स्टेडियम में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है उस स्थल को पुलिस ग्राउंड कहा जा रहा है, जो सरकार व प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी आधे अधूरे खेल मैदान का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वर्ष 2018 में किया गया था। आज चार साल का लंबा कार्यकाल बीतने के बाद भी इस स्टेडियम में कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App