परवाणू सेक्टर-पांच में सीवरेज टैंक ओवरफ्लो

By: Jun 14th, 2022 12:02 am

खुले में सडक़ पर बह रहा गंदा पानी,लोग परेशान

अमित ठाकुर-परवाणू
प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा सफाई अभियान जोरों से चलाया जा रहा है तथा देश के माननीय प्रधानमंत्री हर घर शौचालय के मंत्र को लेकर चल रहे है परंतु औद्योगिक नगरी व प्रदेश का प्रवेश द्वार परवाणू कुछ जगहों पर अभी सफाई अभियान में अछूता दिख रहा है। परवाणू में कई वार्ड ऐसे है जहां सीवरेज टेंक ओवरफ्लो कर रहे है जो की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। बता दें केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर स्वच्छता को लेकर कई योजनाओं चला रही है परंतु औद्योगिक नगरी परवाणू में जहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए वहीं सफाई की पोल खुलती दिख रही है।

स्थानीय प्रशासन को लेकर इन दिनों कुछ वार्ड में सीवरेज की गंदगी की वजह से जनता में काफी रोष है, बात करे सेक्टर पांच में सीवरेज टैंक ओवर फ्लो की समस्याओं का निवारण किसी के द्वारा भी नहीं किया जा रहा आलम यह है की सीवरेज टैंक की सफाई न होने के चलते सीवरेज टैंक ओवर फ्लो होकर टैंक का गंदा बदबूदार पानी रोड पर बह रहा है जिससे वहां रह रहे लोगो व उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है साथ ही उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है, उपरोक्त बताई गई जगह में इतनी बदबू है कि वहां रहना तो दूर आम जन का खड़े होना भी मुश्किल है सात परवाणू सेक्टर पांच में उद्योगों की तादाद अधिक है और सडक़ों के हालात से सभी वाकिफ है सडक़ पर पड़े गड्ढों में सीवरेज का ओवरफ्लो हुआ गंदा पानी भर जाता है जिससे वहां से हर गुजरने वाले व्यक्ति को भारी परेशानी होती है। स्थानीय लोगो और वहां पर स्थित उद्योगों के प्रबंधन व कर्मचारियों मे इस समस्या को लेकर भारी रोष है व लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App