सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से न करें बात

By: Jun 14th, 2022 12:08 am

पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने किया बढ़ते साइबर क्राइम से अलर्ट रहने का आह्वान

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बढ़ते साइबर क्राइम व अनजान महिलाओं से भी इंटरनेट मीडिया पर बातचीत करने के बाद ब्लैकमेल होने को लेकर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने युवाओं व अन्य लोगों को इससे बचने को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने युवाओं व अन्य लोगों को सोशल साइड के द्वारा हो रहे क्राइम के बारे में जागरूक करते हुआ बताया कि ऐसे क्राइम से कैसे बचना है। डीएसपी वीर बहादुर ने छात्रों को बताया की आजकल साइबर अपराधी लोगों के साथ आनलाइन ठगी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।

एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनके खातों से धनराशि की निकासी कर ली जाती है। साइबर अपराध में महिलाएं भी शामिल हैं। वे भी लोगों को ब्लैकमेल कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने अनजान महिलाओं से भी इंटरनेट मीडिया पर बातचीत करने से बचने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है। साइबर फ्रॉड में शामिल युवतियां इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रही हैं। अब ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App