शूलिनी मेले में 170 छात्रों ने दिखाया हुनर

By: Jun 26th, 2022 12:54 am

मेला कमेटी ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने बनाए सुंदर चित्र
निजी संवाददाता-सोलन
जिला प्रशासन एवं राज्य स्तरीय शूलिनी मेला कमेटी सोलन द्वारा शूलिनी मेला के दौरान राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भर से लगभग 170 छात्र/छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक आयुक्त सोलन संजय कुमार ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग (तीसरी से पांचवी) के लिए विषय ’’पार्क का दृश्य’’ जिसमें दुर्वा ठाकुर, सैंट ल्यूक्स स्कूल सोलन ने प्रथम, देवंाशी खन्ना, एन्थेना पब्लिक स्कूल सोलन ने द्वितीय, आयुशी शर्मा, एमआरएडीएवी स्कूल सोलन ने तृतीय तथा यशिका, गीता आदर्श विद्यालय सोलन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं मध्यम वर्ग विषय ’’कोविड से क्या सीखा’’ जिसमें आदर्श चौहान, एमआरएडीएवी स्कूल सोलन ने प्रथम, यशिका वर्मा, दयानन्द आदर्श विद्यालय कंडाघाट ने द्वितीय, शिभा अन्सारी, सनातन धर्म स्कूल सोलन तथा आहाना धीमान, सैंट ल्यूक्स स्कूल सोलन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग नवीं से बारहवीं विषय ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ में मंयक रघुवंशी, गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन ने प्रथम, शिर्या शर्मा, छात्रा पाठशाला सोलन ने द्वितीय, तनिष्क कटोच, पाठशाला चायल ने तृतीय, पारूल, कन्या विद्यालय सुबाथू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सामान्य वर्ग में प्रथम पुरस्कार, भानु गुप्ता, डाईट सोलन, मोनिका, सोलन, तमन्ना यादव, डिग्री कॉलेज सोलन, आरती गुप्ता, डाईट सोलन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मैडल वितरित किए गए। कनिष्ठ से वरिष्ठ वर्ग तक सभी वर्गों में सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त कृतिका कुल्हारी द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही निर्णायक के रूप में उपस्थित डॉ. कामेश्वर शर्मा, डॉ.रोहित कुमार, दुलर्भ पुरी, अतुल कुमार, नरेंद्र शर्मा को भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App