आपातकाल के 21 महीने काला अध्याय

By: Jun 26th, 2022 12:45 am

विधायक राकेश जमवाल बोले, कांगे्रस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को किया था तार-तार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
भाजपा ने 25 जून को आपातकाल को याद करते हुए मनाया काला दिवस। पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी इसे मंडल स्तर पर मनाया गया और आपातकाल के दौरान कांग्रेस द्वारा किए अत्याचारों को सहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। पार्टी प्रदेश महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा के विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि देश के स्वर्णिम इतिहास में आपातकाल के 21 महीने देश की समृद्ध लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काले धब्बे की तरह हैं। यह वह समय था जब सत्ता के लोभी लोगों ने लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को तार तार कर दिया था। उन्होंने कहा की आपातकाल में ऐसा पहली बार हुआ था की जब देश के नागरिकों के सभी मौलिक अधिकारों को पूरी तरह से छीन लिया गया था और लाखों लोगों को जेल के अंदर बिना किसी अपराध के डाल दिया गया था और सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के इस करूर निर्णय ने देश का मीडिया पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया और कानून को केवल इंदिरा गांधी की कुर्सी की रक्षा तक ही सीमित कर दिया था। पार्टी प्रदेश महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा के विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा कानून और लोकतंत्र की हत्या की जो शुरुआत आपातकाल के दौरान शुरू की थी, उनके वंशज भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और कानून व्यवस्था और लोकतंत्र को कमजोर करने का बार बार प्रयास कर रहे हैं। पार्टी प्रदेश महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा के विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि आपातकाल के दौरान ही इंदिरा गांधी ने परिवारवाद का बीज भारतीय राजनिति में बोया था और कांग्रेस पार्टी आज तक उससे ग्रस्त है। नरेंद्र मोदी के शासन में देया का पूरी दुनिया में डंका है। मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, लेखराज राणा, बालक राम, दीवान चंद, शिवराम बनेर, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर व कन्हैया लाल ठाकुर मौजूद रहे।

प्रकाश फाउंडेशन का रक्तदान शिविर आज
भुंतर। मौहल के प्रकाश फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 26 जून को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत रक्तदाता रक्तदान कर पुण्य कमाएंगे। संस्था द्वारा हाल ही में इस कार्यक्रम को लेकर निर्णय लिया गया था। फाउंडेशन के मुख्य प्रकाश ने बताया कि आने वाले समय में और भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन के मुख्य प्रकाश ने ने बताया कि संस्था हाल ही के सालों से लगातार जरूरतमंदों का सहयोग कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App