सिरमौर के बाद अब हमीरपुर कांग्रेस में फूट की चिंगारी

By: Jun 14th, 2022 12:10 am

मंच पर जगह न मिलने और नाम न लेने पर गुस्साए पूर्व जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यशाला का किया बहिष्कार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- हमीरपुर
कांग्रेस हाईकमान भले ही उदयपुर जैसे चिंतन शिविरों के माध्यम से पार्टी को एक साथ चलाने का प्रयास कर रहा हो लेकिन चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश में आए दिन जिस तरह से पार्टी में कलह उपज रही है वो पार्टी की सेहत के लिए ठीक नहीं है। रविवार को सिरमौर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सामने आई गुटबाजी का वाकया सामने आने के बाद सोमवार को हमीरपुर कांग्रेस में पार्टी कार्यशाला के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष के बैठक से बहिष्कार करने के घटनाक्रम ने एक बार फिर एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल पूर्व कांगे्रस जिलाध्यक्ष इस बात से नाराज हो गए थे कि मंच पर प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया गया और उनकी अनदेखी की गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सारा घटनाक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ। इस कार्यशाला में पार्टी के 40 से 50 पदाधिकारी मौजूद थे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यशाला मेंं माहौल उस समय खराब हुआ जब हमीरपुर की बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष और पार्टी के वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने यह नाराजगी जताई कि उन्हें मंच पर बैठने की जगह नहीं दी गई और मंच से उनका नाम नहीं लिया गया।

पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर बैठक में बीच में खड़े हुए और उन्होंने कहा पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सहित एक अन्य पदाधिकारी जोकि अनुशासन की बात कर रहे थे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर तो बड़े अनुशासन की बातें कांग्रेसियों द्वारा की जा रही हैं लेकिन कांग्रेस यह भी बताए कि अनुशासन है कहां पर। उन्होंने कहा कि मैं छात्र जीवन से एनएसयूआई से और कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ हूं और जिला कांग्रेस का अध्यक्ष तक रहा। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस का का प्रवक्ता हूं लेकिन उसके बाद भी यहां मेरी अनदेखी की गई्र। नरेश ठाकुर ने कहा कि ऐसी क्या बात हो गई कि हमारा नाम ही मंच से लेना जरूरी नहीं समझा। नरेश ठाकुर ने कहा कि वे हर बार देखते हैं कि हर बैठक में पिछली कमेटी को कोसा जाता है। उन्होंने कहा कि यह वही कमेटी है जिसने 36 साल के बाद हमीरपुर जिला में कांग्रेस को तीन सीटें लाई थी। इस कार्यशाला में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार, पूर्व विधायक अनिता वर्मा, कुलदीप पठानिया, पदाधिकारियों में तेज नाथ तेज, शहंशाह, सुदर्शन शर्मा, सुरजीत सिंह, पुरुषोत्तम कालिया, डा. रतन डोगरा, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा, पंकज मिन्हास, मनोज मनु, होशियार सिंह, रमेश चंद्र, कैप्टन ज्योति प्रकाश, सुरेश पटियाल, विजय बनयाल, रजत राणा, अखिलेश चौधरी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। वैसे बताते चलें कि हमीरपुर में कांग्रेस के दो धड़े शुरू से ही सक्रिय रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App