हमीरपुर में मिलेंगे एलोवेरा के प्रोडक्ट्स

By: Jun 25th, 2022 12:56 am

बल्ड बैंक दिल्ली और शिमला की टीम ने बढेहरा में लगने वाले उद्योग का किया निरीक्षण, जल्द होगा शुभारंभ

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
नादौन उपमंडल के बढेहरा में लगने वाले एलोवेरा उद्योग के बल्ड बैंक का दिल्ली और शिमला की टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया है। इस दौरान बल्ड बैंक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव दिल्ली से और इसके साथ ही शिमला से एचपीएचडीपी के अधिकारीगण गांव बढ़ेहरा नजदीक कांगू में रुद्रा शक्ति हब्र्स प्राइवेट लिमिटेड एलोवेरा आधारित उद्योग का निरीक्षण करने के लिए आए थे। क्योंकि इस उद्योग का अब कुछ ही दिनों में उद्घाटन होने वाला है। एलोवेरा से तैयार होने वाले विशेष तरह के प्रोडक्ट जिनसे लोगों को स्वास्थ्य भी मिलेगा और इस उद्योग के लगने से जिला हमीरपुर के अतिरिक्त जिला ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन आदि के किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। क्योंकि यह जो उद्योग लगने जा रहा है। इसके लिए हजारों टन एलोवेरा के पत्ते, कच्चा मॉल की जरूरत होगी।

यह कंपनी फार्मर टू कंज्यूमर कंपनी है, इसमें जो प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगें वह एक्सपोर्ट क्वालिटी के होंगें, जिन्हें विदेशों में भी भेजा जाएगा। कंपनी किसानों के साथ- साथ हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों को भी प्रत्यक्ष और अपत्यक्ष रूप में रोजगार मुहैया करवाएगी। यह कंपनी हिमाचल प्रदेश और जिला हमीरपुर में आधुनिक तकनीक से तैयार की जा रही है। इस उद्योग को लगवाने में हिमाचल सरकार, बल्ड बैंक, एचपीएचडीपी, सीएसआईआर आईएचबीटी पालमपुर, उद्योग विभाग शिमला का विशेष रूप से सहयोग है। क्योंकि इस उद्योग से हिमाचल प्रदेश के किसानों की आमदनी को दोगुनी के बजाए कई गुणा बढ़ाया जा सकता है। कंपनी एलोवेरा की विशेष किस्म के पौधे ही इसमें इस्तेमाल करती है। किसानों को इसी विशेष किस्म के पौधे उपलब्ध करवाती है और उसी के पत्तों की खरीद करती है। इसके लिए किसान किसी भी कार्य दिवस में कंपनी के आफिस गलोड़ में संपर्क किया जा सकता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार कौशल भी जिला हमीरपुर के गलोड़ भदरी के ही स्थायी निवासी हैं। जिन्होंने अपनी एक सम्मानित जॉब को छोडक़र अपना स्वयं का आत्मनिर्भर बिजनेस करके और अन्य हजारों युवाओं को भी एक मिशाल पेश की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App