बनीखेत में सरकारी कालेज खोलने को मंजूरी

By: Jun 27th, 2022 12:16 am

सरकार ने कैबिनेट की बैठक में की मांग पूरी, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

स्टाफ रिपोर्टर, बनीखेत
कस्बे में लंबे अरसे से सरकारी कालेज खोलने की मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। शनिवार को शिमला में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बनीखेत में सरकारी कालेज खोलने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बनीखेत में सरकारी कालेज खोलने की कैबिनेट से मंजूरी मिलने की सूचना के पाते लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने जनहित की अरसे से लंबित मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, बनीखेत पंचायत के प्रधान अनु राणा, पुखरी पंचायत के उपप्रधान विशाल टंडन, बलवंत ठाकुर, कुलवंत ठाकुर, अमित शर्मा, हरीश कुमार, रवि महाजन, संजीव ठाकुर, मनीष खन्ना, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, मुकेश कुमार, कस्तूरी लाल अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, ऋषभ अरोड़ा व वीरेंद्र कुमार आदि का कहना है कि बनीखेत में सरकारी कालेज खुलने से गरीब परिवारों के बच्चों का भी घर-द्वार पर स्नातक की पढ़ाई करने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बनीखेत व आसपास के क्षेत्र में कोई सरकारी कालेज न होने से बच्चों को स्नातक की पढ़ाई के लिए चंबा या धर्मशाला का रुख करना पड़ता है। मगर अब बनीखेत में कालेज खुलने से उन्हें स्नातक की पढ़ाई के लिए खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। बहरहाल, बनीखेत में सरकारी कालेज खोलने को लेकर प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App