भारी बारिश से भुंतर-गड़सा रोड दो घंटे बंद

By: Jun 16th, 2022 12:11 am

अमरू-रूआड़ के पास सडक़ पर नाले के मलबे और दलदल से मार्ग हुआ अवरुद्ध, फंसी रही कई गाडिय़ां

हीरा लाल ठाकुर- भुंतर
जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में तेज बारिश ने तबाही मचाई है। देर शाम को यहां पर हुई बारिश के कारण अमरू-रूआड़ नामक जगह के पास पहाड़ी से मलबा सडक़ पर आग गिरा। इसके अलावा यहां पर नाला में दलदल बहकर सडक़ में आ गया। इसके कारण यहां पर सडक़ अवरूद्ध हो गई है तो दर्जनों वाहनों में लोग घंटों तक फंसे रहे। हालांकि बाद में इसे करीब दो घंटे बाद खोल दिया गया। जानकारी के अनुसार ऐसे में गड़सा की ओर भुंतर से जाने वाले करीब एक दर्जन से अधिक वाहन यहां पर फंस गए हैं तो गड़सा से भुंतर की ओर आने वाले वाहन भी यहां पर फंसे रहे। बारिश इतनी जोरदार थी कि कुछ ही देर यहां पर पूरी की सडक़ दलदल में बदल गई और आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गई। वहीं गड़सा से पीछे शिलीहार क्षेत्र में भी तेेज बारिश ने एकाएक कहर बरपाया और गड़सा नाले का पानी एकाएक काफी ज्यादा बढ़ गया। बुधवार को दोपहर बाद से मौसम का रुख एकाएक बदला तो शाम के समय यहां पर तेज बारिश हो गई।

गड़सा घाटी के बोहगणा के साथ लगते इलाके में हाल ही में कई दिनों तक आग जंगल में लगी थी। उसी क्षेत्र में बारिश के कारण पहाड़ी से नाला सडक़ की ओर आ गया और इसके साथ बहुत सारा मलबा सडक़ पर जमा हो गया। समाचार लिखे जाने तक यहां पर लोनिवि की टीम डटी हुई थी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि सडक़ वाहनों के लिए बहाल किया गया है। पूरे मलबे को यहां से हटाने का कार्य किया जाएगा। (एचडीएम)

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App