Himachal Exam : तीन सेंटर में हुआ बॉयलर ऑपरेटर व मेडिकल सोशल वर्कर का एग्जाम

By: Jun 13th, 2022 12:08 am

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने करवाई दो पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा बॉयलर ऑपरेटर व मेडिकल सोशल वर्कर की लिखित परीक्षा रविवार को हमीरपुर जोन में आयोजित की गई। सुबह व शाम के सत्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह के सत्र में 32 फीसदी और शाम के सत्र में 28 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बता दें कि बॉयलर ऑपरेटर (पोस्ट कोड 955) के तीन पदों को भरने के लिए 148 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा हमीरपुर जिला मुख्यालय के ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। लिखित परीक्षा के लिए 148 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।

इनमें से 48 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 100 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए, जबकि शाम के सत्र में मेडिकल सोशल वर्कर (पोस्ट कोड 956) के एक पद को भरने के लिए 518 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। यह परीक्षा भी हमीरपुर जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों में दो से चार बजे तक आयोजित की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में 300 अभ्यर्थियों को परीक्षा को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 97 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 203 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। वहीं ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 218 अभ्यर्थियों को परीक्षा को लेकर लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 49 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे और 169 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए हैं। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे। वहीं, आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर का कहना है कि दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में हमीरपुर जोन के तीन परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App